क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में स्थापित हुई सीआर मशीन,हड्डी रोग उपचार में मिलेगी सुविधा

रोजाना24,ऊना 10 अप्रैल : छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में सीआर मशीन तथा लैपरोस्कोप का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सत्ती ने कहा कि इस मशीन के माध्यम से हड्डियों के रोगियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। इस मशीन के माध्यम से हड्डियों के ऑपरेशन करते हुए रियल टाइम तस्वीर सामने दिखाई देती है, जिससे डॉक्टर को सहूलियत होती है तथा ऑपरेशन बेहतर ढंग से हो सकता है। अब यह सुविधा जिला ऊना में ही उपलब्ध हो गई है तथा रोगियों को कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. रमण कुमार शर्मा, डॉ. निर्दोष, डॉ. अजय अत्री सहित अस्पताल का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।