Site icon रोजाना 24

आशापूर्णी समाज सुधार सभा द्वारा भेंट की गई सलाई मशीनें

 रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) 10 अप्रैल :

पठानकोट स्थित आशापूर्णी समाज सुधार सभा कमेटी की और से आज जरूरतमंद लड़कियों को सलाई मशीनें भेंट की गईं ।

सभा के अध्यक्ष विनोद मल्होत्रा ने बताया कि यह सलाई मशीनें लड़कियों को आत्मनिर्भर प्रोजेक्ट के अंतर्गत दी गई हैं । उन्होेंने बताया कि  सभा की और से समाज सेवा के कार्यक्रम समय-समय पर किए जाते हैं । गरीब परिवार की लडकियों को शादी के दौरान आर्थिक मदद करना और जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित करना सभा का मुख्य उद्देश्य है । इसके आलावा सभा द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए मुफ्त मेडिकल डिस्पेंसरी भी चलाई जा रही है । इस मौके पर पार्षद रेखा चौहान, स्वर्णकार सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मपाल, गोपाल भंडारी, विजय कुमार आदि भी उपस्थित हुए ।

Exit mobile version