Site icon रोजाना 24

ग्राम पंचायत भरमौर में महिला की गिरने से हुई मृत्यु !

रोजाना24,चम्बा, 9 अप्रैल : प्राप्त जानकारी अनुसार जनजातीय उपमंडल भरमौर मुख्यालय में सपैड़का गांव में आज सुबह रिम्पी देवी पत्नी चमन सिंह, आयु 38 वर्ष की घर के बरामदे से गिरने के कारण मृत्यु हो गई । बताया जा रहा है कि रिम्पी देवी घटना के वक्त काम में जुटी हुई थी कि तभी वह लड़खड़ा कर बरामदे से नीचे जा गिरी। रिम्पी देवी को तुरन्त असपताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई ।

पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की है । जांच अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक ने मामले की पुष्टि की है ।

Exit mobile version