Site icon रोजाना 24

भरमौर के होली में निकला इस वर्ष का पहला कोविड संक्रमण मामला

रोजाना24, चम्बा 9 अप्रैल :  भरमौर उपमंडल में तीन माह बाद फिर से कोविड संक्रमण के मामले सामने आए हैं । इस बार उपमंडल के ग्राम कुठेड़ में एक दम्पति कोविड पॉजिटिव पाया गया है ।

खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर डॉ अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि उक्त दम्पति गत दिवस अहमदाबाद से लौटा है जिनके कोविड सैम्पल जांच हेतु आरीपीसीआर लैब चम्बा भेजे गए थे । जांच में यह सैम्पल कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं । संक्रमितों मैडिकल कॉलेज चम्बा शिफ्ट कर दिया गया है । उन्होंने कहा इस स्वास्थ्य खंड में इस वर्ष का यह पहला मामला है । अब तक स्वास्थ्य खंड कोरोना मुक्त हो चुकी था।

खंड चिकित्सा अधिकारी ने क्षेत्र के लोगों को सचेत करते हुए कहा कि घर से बेवजह बाहर न निकलें अगर किसी परिस्थिति में बाहर निकलना पड़ जाता है तो मास्क आवश्य पहनें । हाथों को साबुन से बार बार धोने के नियम को बिलकुल न भूलें । उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने का कार्य जोरों से जारी है लिहाजा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग भरमौर,होली व गरोला के अस्पतालों में वैक्सीनेशन आवश्य करवाएं इससेे स्वयं के साथ साथ परिवार व समाज को भी सुरक्षित रख पाएंगे ।

Exit mobile version