ऊना के 29 नये क्षेत्र बने कंटेनमेंट जोन जबकि 21 क्षेत्र हुए हॉटस्पॉट सूची से बाहर

रोजाना24, ऊना, 6 अप्रैल : एसडीएम ऊना डॉ निधि पटेल ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के चलते उपमंडल के तहत डंगोली के वार्ड 6 में विशाल कुमार, आनंद बिहार कॉलोनी रक्कड़ के वार्ड 2 में सुरिंद्र, खानपुर के वार्ड 3 में रीता देवी, अजनोली के वार्ड 5 ऊषा देवी, रवि कॉलोनी रक्कड़ के वार्ड 12 में सुभाष चंद, एमसी मैहतपुर के वार्ड 2 में राममूर्ति, धमांदरी के वार्ड 3 में संतोष कुमारी, बहडाला के वार्ड 2 में जीवन कुमार, लोअर देहलां में अशोक पुरी, डंगेहड़ा में कश्मीर सिंह, रक्कड़ कॉलोनी में गीतू भाटिया, जलग्रां टब्बा में श्वेता, 195 एलआईजी रक्कड़ कॉलोनी में दर्शना शर्मा, हिल व्यू कॉलोनी झलेड़ा में डोली, लोअर अरनियाला के वार्ड 1 में सीमा, पनोह के वार्ड 7 में जानकी, समूर कलां के वार्ड 5 में हरमेश चंद, रायपुर सहोड़ां के वार्ड 9 में प्रवीण लता तथा सुभाष चंद, लोअर कोटला कलां के वार्ड 5 में दीपिका, रक्कड़ कॉलोनी के वार्ड 10 में मीना कुमारी तथा वार्ड 9 में ऊषा शर्मा, टक्का के वार्ड 1 में धर्मपाल, पनोह के वार्ड 6 में कुसुम लता तथा वार्ड 7 में तृप्ता देवी, एमसी विकास नगर के वार्ड 4 में निर्मल और सचिन, ऊना की डीसी कॉलोनी के वार्ड 9 में गुरप्रीत सिंह, एमसी ऊना के वार्ड 5 में निर्मला, ऊना के वार्ड 1 में नरिंद्र पाल के घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में अब कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक जारी रहेंंगे। जबकि कंटेनमेंट जोन मे रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड जैसे लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने जानेे की अनुमति रहेगी।ये क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन से बाहरएसडीएम ऊना डॉ निधि पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि लोअर कोटला कलां के वार्ड 1 में आशा, कुरियाला के वार्ड 1 में अश्वनी कुमार, बसदेहड़ा के वार्ड 3 में नरेश कुमार, नंगल सलांगड़ी के वार्ड 3 में सीता देवी, चड़तगढ़ के वार्ड 4 में कृष्ण देवी,  जलग्रां में सुमन शर्मा, बदोली में राममूर्ति, टक्का के वार्ड 5 में सुनील दत्त, लाल सिंगी के वार्ड 7 में अश्वनी कुमार, समूर कलां के वार्ड 2 में निशा, जलग्रां के वार्ड 4 में मधुविंदर नाथ, लोअर कोटला कलां के वार्ड 1 में नीतू, भटोली के वार्ड 1 में राकेश, मलाहत के वार्ड 7 में अशोक कुमार व वार्ड 1 में अराध्या देवी, बसदेहड़ा के वार्ड 2 में संजीव, जखेड़ा के वार्ड 1 में जोगिन्द्रो देवी, बदोली के वार्ड 4 में मस्त राम, बरनोह के वार्ड 1 में राम कुमार, लोअर अरनियाला के वार्ड 7 में सुरेश कुमार व बडैहर के वार्ड 3 में वतन चंद के घरों को जिला की हॉटस्पॉट सूची से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में अब कफ्र्यू में ढील प्रदान की जाएगी जबकि आगामी 14 दिनों की अवधि तक एक्टिव केस फाईंडिंग का कार्य जारी रहेगा।