Site icon रोजाना 24

गांव में गाली गलौच,पंचायत प्रतिनिधियों को धमकी फिर सोलर स्ट्रीट लाईट तोड़ने की जांच में पूलन पंचायत पहुंची पुलिस

रोजाना24,चम्बा,6 अप्रैल : जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्रम पंचायत पूलन में सामुदायिक सोलर लाईट तोड़ने व शराब के नशे में हुड़दंग मचाने का मामला प्रकाश में आया है ।

प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत पूलन के सिरड़ी गांव के ही दो लोगों ने शराब के नशे में खूब हुड़दंग मचाया। भरी दोपहर में गांव में गाली-गलौच किया इस दौरान उन्हें ऐसा करने से रोकने पर उन्होंने वार्ड सदस्य व पंचायत प्रधान को भी मारने की धमकी दे डाली। दोनों व्यक्तियों ने एक घर के सामने लगी सोलर स्ट्रीट लाईट को पत्थर व तोड़ने व उखाड़ने का प्रयास किया ।स्ट्रीट लाईट को पत्थर मारने के दौरान वहां से गुजर रही एक महिला भी घायल होने से बाल-बाल बची।पंचायत प्रधान अनीता कपूर ने पुलिस थाना भरमौर में इस संदर्भ में शिकायत दर्ज करवाते हुए कार्यवाही की मांग की है।

घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना प्रभारी विकास कुमार ने कहा कि पंचायत प्रधान की शिकायत पर पुलिस मामले की पड़ताल करने सिरड़ी गांव गई है। घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

पंचायत प्रधान ने कहा कि गत दिनों शराब के कारण यहां कई दुर्घटनाएं घट चुकी हैं भविष्य में शराब के कारण दुर्घटना की पुनरावृत्ति न हो व घरों में कलेश न हो इसलिए उन्होंने पंचायत में शराब के अवैध कारोबार पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है।जिससे शराब के अवैध कारोबार में जुटे लोग अपनी खीझ उतार रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज की घटना में पंचायत की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है व पंचायत प्रतिनिधियों को जान से मारने की धमकियां व गाली गलौच कर पंचायत में शांति व भाईचारे की व्यवस्था को  बिगाड़ने का प्रयास किया गया है जोकि किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।

Exit mobile version