सलूणी उपमंडल की ब्याणा पंचायत में मिला तेंदुए का शव,सूचना देने वाली युवति को सम्मानित करेगा वन विभाग

रोजाना24,चम्बा(सलूणी) 4 अप्रैल : चम्बा जिला के विकास खंड सलूणी में आज सुबह तेंदुए के मृत अवस्था में पाये जाने का मामला प्रकाश में आया है ।

ग्राम पंचायत ब्याणा के गांव बगड़ा में तेंदुए का शव पया गया है। पंचायत प्रतिनिधि अजय कुमार ने वन परिक्षेत्र अधिकारी कुलदीप कालिया को इस बारे में सूचित कर घटना की जानकारी दी । सूचना पाकर विभाग वन परिक्षेत्र अधिकारी कुलदीप कलिया वन रक्षक गौरव कुमार व ओंकार सिंह व शक्ति प्रसाद व चतरो राम वन कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू की।

वन परिक्षेत्र अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या से तेंदुए की मौत दम घुटने से हुई प्रतीत हो रही है। बहरहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेजा गया है।

गौरतलब है कि पंचायत की युवती मनीषा ठाकुर ने जब तेंदुए को मृत पड़ा देखा तो उसने इसकी जानकारी गांव में जा कर दी। मनीषा ठाकुर ने कहा कि उन्हें लगा कि उनके जंगलों में कोई अवैध शिकार कर रहा है या फिर किसी गम्भीर बीमारी से तेंदुए की जान गई है। लिहाजा वन विभाग को इस बारे में सूचित किया जाना आवश्यक है।

वन परिक्षेत्र अधिकारी ने कहा कि युवति ने दूरदर्शिता से कार्य किया है विभाग इन्हें प्रशस्ति पत्र दकर सम्मानित करेगा। उन्होंने कहा कि वन्य प्राणियों का सुरक्षित रहना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना मानव का । वन्य प्राणी भोजन श्रृंख्ला व पर्यावरण संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं ।

तेंदुए की मृत्यु की सूचना पाकर बहुत स स्थानीय लोग भी घटना स्थल पर पहुंच गए ।