Site icon रोजाना 24

रोटरी क्लब पठानकोट ने मिशन रोड पर रोपे पौधे

रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता)2 अप्रैल : रोटरी क्लब पठानकोट सदस्यों द्वारा शहर के मिशन रोड चौक पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के प्रधान अश्वनी त्रेहन की और से की गई ।

कार्यक्रम के दौरान त्रेहन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रोजेक्ट का आयोजन नगर निगम के सहयोग से किया गया है । उन्होंने इस मौके पर कहा कि  पर्यावरण संरक्षण आज समाज की जरूरत है ।  जिस तरह से प्रदूषण की समस्या आज हर वर्ग के लोगों की सेहत को किसी न किसी प्रकार से प्रभावित कर रही है। इसके दुष्प्रभाव से बचने के लिए हमें अपने आसपास जितना संभव हो सके पौधे लगाने चाहिए । इससे हमें ताजा साफ हवा मिलने के साथ साथ सौंदर्यीकरण को भी बढ़ावा मिलेगा ।

प्रोजेक्ट चेयरपर्सन किरण कपूर ने कहा कि अब हम कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहे हैं इससे बचाव के लिए हमें मास्क का उपयोग जरूर करना चाहिए और साथ ही गैर – जरूरी जगह पर फिलहाल जाने से गुरेज भी करना चाहिए । क्लब सदस्यों ने पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए  नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों का धन्यवाद किया ।

 इस कार्यक्रम में रमन पुरी, अजय सेठ, डा राजन मैनी, दविंदर शर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।

Exit mobile version