बसों में यात्रियों द्वारा मास्क पहनने के नियम की कड़ाई से करवाई जा रही अनुपालना – आरटीओ

रोजाना24, चम्बा,1 अप्रैल : परिवहन विभाग चम्बा द्वारा आज विभिन्न मार्गों पर नाकाबंदी कर बसों का निरीक्षण किया गया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह की अगुवाई में टीम ने चम्बा- चुवाड़ी मार्ग पर सिहुंता व चम्बा- पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर नैनीखड्ड व तुन्नुहट्टी में बसों में सवार यात्रियों को कोरोना महामारी के प्रति जागरुक किया। ओंकार सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। लोग किसी भी सूरत में लापरवाही न बरतें।

उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनना ही अब तक सबसे कारगर उपाय है। इसके अतिरिक्त उन्होंने सवारियों से कोरोना वैक्सीनेशन करवाने का आह्वान किया। उन्होंने बस चालकों और परिचालकों को भी समय- समय पर बसें सैनिटाईज करने को कहा। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा लोगों को जागरुक किया जा रहा है। वाहन चालकों और परिचालकों को निशुल्क मास्क व हैंड सैनिटाइजर भी उपलब्ध करवाए गए थे। उन्होंने अपने बचाव के लिए लोगों से हर एहतियात बरतने की अपील की है।