Site icon रोजाना 24

बिना मास्क दुकानदारों का पहले कटेगा चालान,फिर होगा कोविड टैस्ट

रोजाना24, ऊना 31 मार्च : एसडीएम ऊना डाॅ. निधि पटेल ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधान जिला व्यापार मण्डल तथा प्रधान व्यापार मण्डल ऊना को व्यापारिक प्रतिष्ठानों में कोविड 19 सुरक्षा नियमों की अनुपालना बारे हिदायतें जारी की हैं। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया है कि अधिकतर दुकानदार व उनके पास कार्यरत कर्मचारी व आने वाले ग्राहक बिना मास्क पहने आ रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण का तेजी से फैलाव हो रहा है। उन्होंने हिदायत दी है कि दुकानदार, व्यापारी, रेहड़ी-फड़ी वाले दुकानदार व उनके कर्मचारियों को बिना मास्क पाये जाने पर चालान काटने के साथ-साथ दुकान अथवा संस्थान में काम करने वाले लोगों की कोविड 19 टैस्ट की रिपोर्ट नैगेटिव आने तक दुकान अथवा व्यापारिक संस्थान को बन्द करने की कार्यवाही की जा सकती है। 

Exit mobile version