Site icon रोजाना 24

आरटीओ ने झलेड़ा में नाका लगाकर बसों की जांच की, कोरोना पर किया जागरूक

रोजाना24,ऊना 31 मार्च : आरटीओ ऊना रमेश चंद कटोच ने आज झलेड़ा में नाका लगाकर बसों में कोविड दिशा-निर्देशों की अनुपालना की जांच की। इस संबंध में जानकारी देते हुए आरटीओ रमेश चंद कटोच ने बताया कि परिवहन विभाग बसों की निरंतर जांच कर लोगों को मास्क पहनने के प्रति जागरूक कर रहा है। आज झलेड़ा में नाका लगाकर जांच की गई तथा बस चालकों व कंडक्टरों को दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने की अपील की गई। साथ ही उन्हें स्वयं भी कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क लगाने व बार-बार हाथों को सैनिटाइज करने के बारे में बताया गया।

आरटीओ ने बताया कि परिवहन विभाग मैहतपुर तथा गगरेट बैरियर पर निरंतर बसों की जांच कर रहा है ताकि कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करवाई जा सके। उन्होंने सभी ट्रांसपोर्ट्रस से अपील की है कि अपने काम के साथ-साथ अपनी तथा अपने परिवार की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा जारी किए जा रहे दिशा-निर्देशों की अनुपालना करें।

Exit mobile version