3 अप्रैल को होने वाला साक्षात्कार स्थगित

रोजाना24, चम्बा, 29 मार्च : जिला रोजगार अधिकारी अरविंद चौहान ने बताया कि पायनियर्स एमब्रोइडर लिमिटेड कंपनी काला अंब द्वारा ट्रेनी के 100 पद भरने के लिए 3 अप्रैल को जिस साक्षात्कार को जिला रोजगार कार्यालय चम्बा में निर्धारित किया गया था उसे अवकाश के चलतेे अब  स्थगित कर दिया गया है।उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही अगली तिथि निर्धारित की जाएगी।