रोजाना24, ऊना 27 मार्च : कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला ऊना की सामाजिक संस्थाओं, व्यापार मंडलों तथा अन्य संस्थाओं को बढ़-चढ़ कर कार्य करना चाहिए। यह बात उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठक में कही।
डीसी ने कहा कि जिला ऊना में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं तथा जिला प्रशासन अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है, लेकिन कोई भी अभियान तब तक सफल नहीं हो सकता है, जब तक उस अभियान में जन सहभागिता न हो। उन्होंने कहा कि सभी सामाजिक संस्थाएं व व्यापार मंडल लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें और इसमें जिला प्रशासन हर संभव योगदान देगा। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल नो मास्क-नो सर्विस के नियम की अनुपालना सुनिश्चित करें। दुकान पर काम करने वाले सभी व्यक्ति स्वयं भी मास्क लगाएं तथा दुकान पर आने वाले ग्राहकों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित करें।
राघव शर्मा ने कहा कि जिला ऊना में कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का विषय है। लोग कोविड नियमों की अनुपालना में ढिलाई बरत रहे हैं। विशेष रूप से कोविड टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद लापरवाही बढ़ी है। उन्होंने कहा कि टीका लगने के बाद भी एहतियात बरतना बेहद जरूरी है। लोग सामाजिक दूरी के नियम का पालन करें, अनावश्यक रूप से भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें तथा घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जारी किए जा रहे दिशा-निर्देश मानना सभी के हित में हैं। उपायुक्त राघव शर्मा ने सभी से कोरोना वायरस की रोकथाम के विषय पर चर्चा की तथा सुझाव भी लिए।