Site icon रोजाना 24

दुग्ध उत्पादन व कृषि जागरूकता से बढ़ेगी आत्मनिर्भरता – डॉ भंगालिया

रोजाना24,चम्बा 22 मार्च : जनजातीय क्षेत्र भरमौर में ऐज पशुहालन विभाग की ओर से लाहल गांव में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में सहायक निदेशक भेड़ विकास डॉ राकेश भंगालिया ने ऊपस्थित ग्रामीणों को घर में ही पौष्टिक पशु आहार तैयार करने,दुधारु पशुओं की देखभाल व उनसे गुणवत्ता युक्त व अधिक प्रप्त करने के तरीके सहित सरकार द्वारा संचालित कई योजनाओं की जानकारी दी गई ।

डॉ भंगालिया ने कहा कि  शिविर में 25 किसानों पशु पालकों को घर में फीड तैयार करने की 5 किग्रा ,कृमि नाशक किटें वितरित की गईं।

शिविक में विभागीय अधिकारियों सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया।

Exit mobile version