Site icon रोजाना 24

सरकार ! औरा के लोग भी होते हैं बीमार – अंजना देवी

रोजाना24,चम्बा, 20 मार्च : चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में उपस्वास्थ्य केंद्र पर सेवास्थ्य कर्मी की नियुक्ति ने होने से खिन्न पंचायत समिति सदस्या औरा,सैहली दुर्गैठी अंजना देवी ने भरमौर प्रशासन से समस्या का समाधान करने की मांग की है। इस संदर्भ में उन्होंने उपमंडलाधिकारी भरमौर को ज्ञापन भी सौंपा।उन्होंने कहा कि उक्त उपस्वास्थ्य केंदर पर तुरंत चिकित्सक,या पैरामैडिकल स्टाफ तैनात किया जाए।

अंजना देवी ने कहा कि घ्राम पंचायत औरा में उपस्वास्थ्य केंद्र भवन बिना स्टाफ के मरीजों को वर्षों से चिढ़ा रहा है।पंचायत में किसी के भी बीमार या घायल होने की स्थिति प्राथमिक उपचार भी भरमौर,गरोला व धरवाला के अस्पतालों में करवाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र होने के बावजूद इस पंचायत व आस पड़ोस के गांवों के लोगों को बीमार होने की स्थिति में उपचार करवाने के लिए मीलों दूर जाना पड़ रहा है। सरकार को समझना चाहिए कि इस पंचायत के लोग भी बीमार पड़ सकते हैं जिन्हें समय पर उपचार की आवश्यकता पड़ सकती है।

Exit mobile version