Site icon रोजाना 24

भरमौर वाहन दुर्घटना मामले में पूर्व प्रधान की भी हुई मृत्यु

रोजाना24,चम्बा 20 मार्च : भरमौर उपमंडल में गत सायं हुइ कार दुर्घटना में घायल पूर्व प्रधान राज कुमार की मृत्यु हो गई है ।

बीती रात करीब साढे दस बजे भरमौर अस्पताल में राज कुमार की मृत्यु हुई । हादसे के बाद से ही राज कुमार की हालत गम्भीर बनी हुई थी । चिकित्सकों ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिए हैं ।

पुलिस ने चालक के विरुद्ध धारा 279,337 व 340 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है गौरतलब है कि गत दिवस सिरड़ी की ओर से अपने गांव पूलन की ओर जा रहे इसी पंचायत के पूर्व प्रधान राज कुमार की गाड़ी दुर्घटना का शिकारहो गई थी । जिसमें इस गांव के कीमत राम (टोला) की मौके पर मृत्यु हो गई थी जबकि राज कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया था ।

दुर्घटना के बाद भरमौर उपमंडल शोक में डूब गया है ।

Exit mobile version