Site icon रोजाना 24

उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने लगवाया कोविड वैक्सीन का दूसरा टीका

रोजाना24, ऊना 19 मार्च : उपायुक्त राघव शर्मा ने आज क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। इस अवसर पर डीसी ने कहा कि कोविड महामारी की रोकथाम के लिए वैक्सीन की दोनों खुराक लेना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि 18 मार्च तक जिला ऊना में कुल 26,568 कोविड वैक्सीन दी जा चुकी हैं। जिला में 5296 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की दोनों डोज़ दे दी गई हैं। इसके अतिरिक्त 7089 फ्रंट लाइन वर्कर्स को पहला टीका लगाया जा चुका है। जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों तथा गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 वर्ष से अधिक आयु वाले 14,183 व्यक्तियों को भी कोविड वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। राघव शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के मामले एक बार पुनः बढ़ना शुरू हो गए हैं, इसलिए वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोरोना के विरुद्ध सरकार ने टीकाकरण अभियान छेड़ा है, लेकिन अभी भी जरुरी है कि सभी मास्क का प्रयोग करें, निर्धारित सामाजिक दूरी सुनिश्चित करें और हाथों की स्वच्छता सहित अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखें। उन्होंने कहा कि जुकाम, बुखार, खांसी व फ्लू जैसे लक्षण होने पर तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में संपर्क कर उपचार करवांए तथा अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं।

Exit mobile version