Site icon रोजाना 24

विधायक ने कोरोना संक्रमण के दौरान बेहतर सेवाएं देने वाले चिकित्सक किए सम्मानित

रोजाना24, पठानकोट, (समीर गुप्ता) 19 मार्च : पठानकोट में कोरोना महामारी के दौरान बेहतर सेवाएं देने वाले चिकित्सकों को विधायक अमित विज द्वारा  प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया । यह प्रशंसा पत्र डॉ मधुर, डॉ साक्षी, डॉ गीतिका, डॉ अभय गर्ग को दिये गए ।  

   इस मौके पर विज ने कहा कि कोविड के दौरान चिकित्सकों का योगदान बहुत ही सराहनीय रहा है । इस संक्रमण में  डाक्टरों ने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की दिन रात सेवा की है । चिकित्सकों की इस सेवा भावना को जितना सराहा जाए उतना कम है। उन्होंने आगे कहा कि आज  सारा समाज  इनका ऋणी है। इस मौके पर उनके साथ इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन विभूति शर्मा और सीनियर कांग्रेस नेता आशीष विज  मौजूद थे ।

Exit mobile version