रोजाना24,चम्बा 17 मार्च : जनजातीय क्षेत्र भरमौर में ठेकेदार सरकार-प्रशासन पर भारी पड़ते दिख रहे हैं। आए दिन ब्लास्टिंग कर बिद्युत लाईनों को तोड़ देना अब इनकी प्रवृति बनती दिख रही है। आज दोपहर बाद खड़ामुख के पास सड़क चौड़ाई के कार्य के दौरान ठेकेदार ने ब्लास्टिंग कर 11 केवी विद्युत लाईन को क्षतिग्रस्त कर दिया।जिससे ग्राम पंचायत पूलन,बड़ग्रां,औरा,सहली,जगत रणूहकोठी, जगत,दुर्गेठी में अंधेरा पसर गया है।
विभागीय सहायक अभियंता विक्रम शर्मा ने कहा कि वे रोज रोज की इस समस्या से परेशान हो चुके हैं। आज किसी अन्य ठेकेदार ने विद्युत लाईन को ब्लास्टिंग करके उड़ा दिया है। उन्होंने कहा कि विभाग इस नुक्सान को सहन नहीं करेगा। इससे एक ओर जहां उपभोक्ताओं का विदुयुत विभाग पर भरोसा कम हो रहा है वहीं दूसरी ओर विभाग को भारी आर्थिक नुक्सान उठाना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि विभाग इस बारे में एफआईआर दर्ज करवाने जा रहा है।उन्होंने उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हुए कहा है कि कर्माचारियों के तमाम प्रयासों के बावजूद आज रात बिजली बहाल नहीं हो पाएगी।
विकास के इस कार्य में नियम कायदों की को ठेंगा दिखाने की नई परम्परा शुरू हो रही है जो आम लोगों के अधिकारों पर भारी पड़ रही है।प्रशासन व सरकार ने इस पर जल्द शिकंजा न कसा तो निकट भविष्य में इस प्रकार की समस्याएं सामान्य होने की सम्भावना है।