Site icon रोजाना 24

डीसी ने सेना भर्ती को लेकर रैली स्थल पर जांची व्यवस्थाएं

रोजाना24, ऊना, 16 मार्च : जिला मुख्यालय पर 17 मार्च से शुरू होने वाली सेना भर्ती को लेकर डीसी ऊना राघव शर्मा ने मंगलवार को रैली स्थल का अंतिम दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ एडीसी ऊना डाॅ. अमित व एसडीएम डाॅ. निधि पटेल मौजूद रहे। उन्होंने इंदिरा मैदान में सैन्य अधिकारियों के साथ मिलकर ग्राऊंड की तैयारियों को देखा। सैन्य अधिकारियों ने जिला प्रशासन द्वारा दिए जा रहे सहयोग को सराहा। इसके बाद उन्हांेने राजकीय महाविद्यालय, ऊना परिसर पहुंचकर ऊना जनहित मोर्चा द्वारा प्रदान की जा रही निशुल्क लंगर सेवा का जायजा लिया और युवाओं के ठहरने के लिए की गई व्यवस्थाओं को भी जांचा। डीसी राघव शर्मा ने इस दौरान बिलासपुर जिला से आए युवाओं के साथ बातचीत भी की। डीसी ऊना राघव शर्मा ने युवाओं को कहा कि कोविड के सुरक्षा नियमों का पूरी ईमानदारी से पालन करें। कोरोना के कुछ मामले बढ़े है, जो चिंताजनक है। ऐसे में भर्ती के लिए आ रहे युवा पूरी एहतियात रखें। इस मौके पर ऊना जनहित मोर्चा के चेयरमैन हरिओम गुप्ता, अध्यक्ष राजीव भनोट, अविनाश कपिला, बलविंद्र गोल्डी, राज कुमार पठानिया सहित अन्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version