Site icon रोजाना 24

कैसे मनेगा पोषण पखवाड़ा ? आंगनवाड़ीे केंद्र कार्यकर्ता के 13 तो सहायिकाओं के 6 पद खाली ।

रोजाना24, चम्बा 16 मार्च : जिला में आज से पोषाहार पखवाड़ा मनाया जा रहा है । जिसमें जिलाभर मे आंगवाड़ी स्तर पर सामुदायिक गतिविधियां, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा गृह भ्रमण,पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा पंचायत पोषण का आयोजन,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा स्वयं सहायता समुहों के साथ बैठक, एनीमिया,कुपोषण,डायरिया,हैंडवॉश, पौषटिक आहार पर जागरूकता शिविर, मातृ शिशु बैठक,आंगनवाड़ी स्तर पर पूरक पोषाहार, स्थानीय व्यंजनों की प्रदर्शनी, पंचायत द्वारा आंगनवाड़ी स्तर पर शिविर आयोजित करना , स्कूल बच्चों द्वारा भोजन विविधता पर ड्राईंग प्रतियोगिता,विभिन्न विभागों द्वारा पोषण कार्यशाला का आयोजन करना जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे ।

भरमौर विकास खंड में गांवों के उन  बच्चों,उनकी माताओं व किशोरियों को सरकार की योजनाओं से कितना पोषण मिल रहा होगा इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस जनजातीय क्षेत्र में 13 आंगनवाड़ी केंद्रों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के जबकि 6 आंगनवाड़ी केंद्रों पर सहायिकाओं के पद खाली चल रहे हैं ।

ग्राम पंचायत बड़ग्राम की महिला समाजसेवी शिशु ठाकुर ने कहा कि जहां आंगनवाड़ी केंद्र पर स्टाफ ही नहीं तो वहां विभाग कैसे यह कार्यक्रम आयोजित कर पाएंगे क्योंकि वहां तो अभिभावकों को यह भी नहीं पता कि आंगनवाड़ी के माध्यम से सरकार उनके बच्चों के लिए क्या क्या दे रही है । उन्होंने कहा कि उनकी पंचायत के तीन आंगवाड़ी केंद्रों के पद वर्षों से खाली होने के कारण बच्चों को सरकार द्वार जारी पोषाहार नहीं पहुंच रहा है । ऐसे में गांव के बच्चे कुपोषित रह रहे हैं । उन्होंने सरकार से मांग की है कि उपमंडल में खाली आंगनवाड़ी पदों को शीघ्र भरा जाए ताकि बच्चों,उनकी माताओं व किशोरियों को उनका हक मिल सके और वे भी समाज के साथ बराबर आगे बढ़ सकें ।

उधर इस बारे में बाल विकास परियोजना अधिकारी सुभाष दियोलिया ने कहा कि विकास खंड के आंगनवाड़ी केंद्रों के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया में पहले कोविड के कारण लागू लॉकडाऊन के कारण व उसके बाद पंचायती चुनावों के कारण रुकावट आई थी । लेकिन अब विभाग शीघ्र इन पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करने वाला है जिसकी सूचना जारी कर दी जाएगी ।

Exit mobile version