रोजाना24, चम्बा, 12 मार्च : लोकसभा सांसद किशन कपूर ने कहा कि जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों द्वारा बच्चों के परिवहन के लिए प्रयोग में लाए जा रहे वाहनों की मैकेनिकल फिटनेस जांचने के लिए परिवहन विभाग जल्द शेड्यूल निर्धारित करे।
किशन कपूर आज बचत भवन में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। बैठक में विधायक भटियात विधानसभा क्षेत्र विक्रम जरियाल भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
लोक सभा सांसद ने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा सभी वाहनों की फिटनेस का शेड्यूल निर्धारित होता है। चूंकि कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान लंबे समय तक स्कूलों में परिवहन के लिए प्रयोग में लाए जा रहे वाहन खड़े रहे। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से अब इन सभी वाहनों का बारीकी से मैकेनिकल फिटनेस टेस्ट किया जाना आवश्यक है।उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को इस संबंध में एसओपी जारी करने के भी निर्देश दिए।
सड़क सुरक्षा को लेकर जिला स्तर पर किए जा रहे विभिन्न प्रबंध व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान किशन कपूर ने कहा की अक्सर यह देखने में आया है कि अधिकांश दुर्घटनाएं मानवीय भूल का कारण होती हैं। उन्होंने जागरूकता और जानकारी को सामाजिक सहभागिता का आधार बनाने और उपमंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने को भी कहा।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाना चाहिए। किशन कपूर ने परिवहन नियमों का पालन न करने वाले दो पहिया वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस विभाग को त्वरित व कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने लोगों का भी आह्वान करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों को सुनिश्चित बनाने के लिए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन होने की सूरत में वे क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के मोबाइल फोन नंबर8219683709 पर शिकायत कर सकते हैं।
बैठक में उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि जिले में ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित बनाया जा रहा है। पिछले तीन वर्षों के दौरान अब तक क्षमता से अधिक भार , मोबाइल फोन के प्रयोग, शराब पीकर वाहन चलाना और अन्य ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर 1485 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सड़कों के किनारे पौधारोपण करने की व्यवस्था के लिए भी योजना तैयार की जा रही है।
सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों की समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने अगवत किया कि जिले में चिन्हित 858 ब्लैक स्पॉट में से 603 स्पॉट ठीक किए जा चुके हैं जबकि शेष कार्य प्रगति पर है।
बैठक में सड़क सुरक्षा, दुर्घटनाओं के कारण, सड़क सुरक्षा मानकों, वाहनों की गति सीमा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस अरुल कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल, एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह, एसडीएम सलूणी किरण भड़ाना,एसडीएम भटियात बचन सिंह, एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर, एसडीएम भरमौर मनीष सोनी , एसडीएम तीसा मनीष चौधरी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दिवाकर पठानिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ जालम भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।