Site icon रोजाना 24

ब्लास्टिंग से 11 केवी विद्युत लाईन हुई क्षतिग्रस्त 24 ट्रांसफार्मर बंद,भरमौर के हालात चिंताजनक – सुरजीत भरमौरी

रोजाना24,चम्बा 12 मार्च : जनजातीय क्षेत्र भरमौर के गरोला नामक स्थान के पास सड़क चौड़ाई के कार्य के लिए की गई ब्लास्टिंग के कारण विद्युत विभाग की 11 केवी विद्युत लाईन क्षतिग्रस्त हो गई जिस कारण गरोला से सहली, औरा, दुर्गैठी, जगत, रणूहकोठी आदि पंचायतों की बिजली आज फिर बंद हो गई है।

विभागीय सहायक अभियंता विक्रम शर्मा ने कहा कि गरोला नामक स्थान के पास सड़क चौड़ाई के कार्य के कारण बिजली की लाईन क्षतिग्रस्त हो गई है जिसे विभागीय कर्मचारी मुरम्मत करने में जुटे हैं । उन्होंने कहा कि देर शाम तक बिजली बहाल की जा सकती है ।

गौरतलब है कि इस स्थान पर कई बार ब्लास्टिंग कर एक ओर विद्युत विभाग को आर्थिक नुक्सान पहुंचा है तो वहीं दूसरी ओर विद्युत उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।आज भी ब्लास्टिंग के कारण 24 ट्रांस्फॉर्मर ठप्प पड़ गए हैं जिसकारण विभाग की सम्पति सहित बिजली से होने वाले लाखों रुपये की आय का नुक्सान हुआ है। सहायक अभियंता ने कहा कि लोनिवि के इस कार्य से विभाग को हुए नुक्सान का आकलन तैयार करके सौंपा जा चुका है । 

उधर इस मामले में अखिल भारतीय युकां संयोजक सुरजीत भरमौरी ने कहा कि “पूरा बिजली विभाग विधायक के पीछे  पीछे  राजनीतिक कार्यक्रमों में व्यस्त है जबकि विकास खंड की आधी पंचायतें आज अंधेरे में डूबी हैं । उन्होंने कहा कि ठेकेदार विधायक की शह पर सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचा रहा है लोक निर्माण विभाग व प्रशासन इसके ऊपर कोई कड़ा कदम नहीं लेता और विद्युत विभाग लाचार बना शिकायतों से आगे कुछ नहीं कर पा रहा । सुरजीत भरमौरी ने कहा कि  प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के भरमौर दौरे के दिन भी ब्लास्टिंग करके क्षेत्र में बिजली बंद रखी गई थी तब भी प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई “।

Exit mobile version