रोजाना24,चम्बा 12 मार्च : चम्बा जिला के जनजातीय उपमंडल भरमौर में आज विधायक जिया लाल कपूर द्वारा कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया ।
लोनिवि द्वारा निर्माणाधीन इन योजनाओं में बैडमिंटन हाल परिसर भरमौर का शिलान्यास, चौरासी मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण का शिलान्यास जिसके अन्तर्गत चौरासी मंदिर परिसर के चारों ओर दीवार लगना,फुटपाथ का निर्माण करना,परिसर में गैहरा स्टोन से फ्लोरिंग करना व रिटेनिंग दीवार लगाई जा रही है जिस पर 83 लाख 30 हजार रुपये खर्च किय़े जा रहे हैं।
इस दौरान विधायक ने चौरासी मंदिर परिसर में अर्धगंगा के सौन्दर्यीकरण का शिलान्यास, चौरासी मंदिर परिसर में पनिहार का शिलान्यास, व राजकीय वरिष्ठ कन्या माध्यमिक पाठशाला भरमौर के अतिरिक्त कमरों का उद्घाटन किया ।