रोजाना24,चम्बा 11 मार्च : महादेव के स्वागत की तैयारी में सजा चौरासी मंदिर भरमौर ।
शिव भूमि भरमौर में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है । इस पर्व पर दिनभर चौरासी मंदिर स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं । स्थानीय लोगों के अलावा आज सैकड़ों श्रद्धालु पड़ोसी राज्य पंजाब व जम्मू कश्मीर से भी पहुंचे थे।श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के कारण मुख्यालय में पार्किंग की समस्या खड़ी हो गई ।
उधर दूसरी ओर शिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए फल व घोटे का भंडारा भी लगाया गया था । श्रद्धालुओं ने अपने ईष्टदेव को खूब दूध व बिल पत्र अर्पित किये ।
हर वर्ष की भांति विद्युत विभाग कर्मियों द्वारा नुआले व भंडारे का आयोजन किया गया है । आज रात शिव मंदिर प्रांगण में नुआला होगा व कल सुबह भंडारा होगा ।
मान्यता है कि भगवान शिव आज धरती की सत्ता सम्भालेंगे । पाताल लोक से लौटते हुए वे आज रात भरमौर के शिव मंदिर में रात्री ठहराव करेंगे । उनके रात्री विश्राम के लिए शैय्या भी लगाई जा रही है । एक ओर महादेव के स्वागत के लिए मंदिर में साज सज्जा की गई रात भर ऐंचली गायन के साथ उनकी अराधना होगी लेकिन दूसरी ओर रोचक बात यह है कि सांय होते ही लोग अपने घरोंमें कांटे लगा रहे हैं ।
मान्यता है कि शिव के साथ उनके गण,भूत पिशाच व तमाम तरह के जीव भी रहते हैं। ऐसे में वे लोगों के घरों मेें न घुसें इसके लिए विशेष औषधीय पौधे के कांटे दरवाजों पर लगाए जाते हैं जिनसे भूत पिशाच घरों से दूर रहते हैं । यह कांटे होली पर्व तक घरों में ही लगे रहते हैं,जिन्हें होली दहन के दौरान जलाया जाता है ।
इस परम्परा के पीछे तथ्य यह भी है कि महाशिवरात्री के बाद मौसम में परिवर्तन होता है और धरती का तापमान बढ़ने लगता है ।धरती के बढ़ते तापमान से शीतनिद्रा में गए जीव जन्तू फिर से रेंगते दिखने लगते हैं ।
उपमंडल में शिवरात्रि पर्व पर हर वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है ।