Site icon रोजाना 24

महाशिवरात्रि पर भी निभाएं कोरोना वायरस से बचाव का धर्म

रोजाना24, ऊना 10 मार्च : महाशिवरात्रि के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को कोविड गाइलाइन्स का पालन करना होगा, ताकि इस महामारी से बचा जा सके। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर सभी शिवभक्त कोरोना वायरस से बचाव का धर्म भी निभाएं। उन्होंने कहा कि बनौड़े महादेव मंदिर व महादेव मंदिर कोटला कलां में शिवरात्रि पर भक्तों की भीड़ रहती है, लेकिन कोरोना वायरस से बचने के लिए श्रद्धालु मास्क लगाकर आएं तथा सामाजिक दूरी के नियम का पालन करें. डॉ. निधि पटेल ने कहा कि मंदिर प्रबंधकों को भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि महाशिवरात्रि पर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा अर्चना कराई जाएगी। मास्क पहनकर आने वाले श्रद्धालु को ही मंदिर के अंदर प्रवेश करने की अनुमति मिले और उन्हें उचित दूरी पर खड़े होकर ही मंदिर में प्रवेश दिया जाए।एसडीएम ने कहा कि जब तक सभी की वैक्सिनेशन नहीं हो जाती और खतरा टल नहीं जाता, तब तक सभी को कोविड नियमों की कड़ाई से अनुपालना करनी चाहिए। एसडीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए बेहद जरुरी है कि सभी मास्क का प्रयोग करें, निर्धारित सामाजिक दूरी सुनिश्चित करें और हाथों की स्वच्छता सहित अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखें। उन्होंने कहा कि जुकाम, बुखार, खांसी व फ्लू जैसे लक्षण होने पर तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में संपर्क कर उपचार करवांए तथा अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं।

Exit mobile version