हैलीटैक्सी से रॉयल्टी पर ग्राम पंचायत सचूईं का हक – संजीव ठाकुर

रोजाना24,चम्बा 9 मार्च : पंचायत चुनावों के बाद नव निर्वाचित पंचायत कार्यकारिणी के नेतृत्व में पहली विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया। भरमौर विकास खंड में 8 व नौ मार्च के दो चरणों में ग्राम सभा का आयोजन किया गया है। आज 31 में से शेष 16 ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया । ग्राम पंचायत सचूईं की इस विशेष ग्राम सभा का आयोजन पंचायत घर के पास स्थित ईको पार्क में किया गया जिसकी की अध्यक्षता पंचायत प्रधान संजीव ठाकुर ने की । ग्राम सभा में करीब तीन सौ लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव पारित किए गए।

ग्राम सभा की अध्यक्षता करते हुए पंचायत प्रधान संजीव कुमार ने कहा कि पंचायत के सातों वार्डों में समान रूप से विकास किए जा सकें इसके लिए सभी ग्रामीणों से कार्यों पर राय ली गई है । उन्होंने कहा कि पंचायत के मुख्य कार्यों में पंचायत की आय बढ़ाने पर लोगों ने पंचायत का सहयोग किया है। भरमौर मुख्यालय स्थित हैलिपैड से मणिमहेश यात्रा के दौरान चलने वाली हैलीटैक्सी की रॉयल्टी पंचायत को दिलवाई जाएगी ।जिस पर ग्रामसभा ने एकमत समर्थन करते हुए कहा कि अगर पंचायत को रॉयल्टी न दी गई तो मणिमहेश यात्रा के दौरान उड़ाने नहीं होने दी जाएंगी। वहीं भरमौर मुख्यालय का स्थित शराब का ठेका भी ग्राम पंचायत सचूईं में है इसलिए यहां से प्रति बोतल के हिसाब से मिलने वाली राशि पंचायत को दिलावाई जाएगी । संजीव ठाकुर ने कहा कि पंचायत के लोग प्रति वर्ष सौ रुपये की दर गृहकर देने के लिए भी तैयार हैं ।उन्होंने कहा कि पंचायत की अच्छी लोकेशन पर गैस्ट हाऊस व बहुद्देश्यीय भवनों का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पंचायत को जोड़ने वाले मुख्य सड़क मार्गों को सुरक्षित बनाने के लिए लोनिवि को लिखा जाएगा । गांव की गलियों में इंटरलॉक टाईल से रास्ते बानाए जाएंगे । संजीव ठाकुर ने पंचायत में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों को कूड़ेदानों का उपयोग करने की अपील की । उन्होंने कहा कि उनकी पंचायत में ‘साडा’ के माध्यम से ठोस कचरा निपटारा की व्यवस्था है लिहाजा गांव से निकले कचरे को कूड़ेदान में ही डालें । इस दौरान लोगों ने कई विकास कार्यों पर प्रस्ताव प्रस्तुत किए ।

ग्राम सभा में आपदा प्रबंधन के तहत युवाओं की कमेटी का गठन किया गया जो किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान राहत व बचाव कार्यों के लिए तैयार रहेगी।उन्होंने कहा कि चलो चम्बा अभियान के तहत पंचायत के पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण होम स्टे व पंचायत गैस्ट हाउस निर्माण पर कार्य किया जाएगा ताकि यहां सैलानियों आकर्षित किया जा सके।

पंचायत में आज विकास कार्यों के करीब दो सौ प्रस्ताव स्वीकार किए गए ।