Site icon रोजाना 24

‘मना मंझ मेरै लगदी उदासी’,पहाड़ी शिव नाटी वीडियो का हुआ विमोचन

रोजाना24,चम्बा 8 मार्च : भरमौर स्थित 84 मंदिर प्रांगण में आज भगवान शिव को समर्पित ऐंचली गायन का पहाड़ी शिव नाटी नामक वीडियो एलबम का विमोचन हुआ।मना मंझ मेरै लगदी उदासी बोलों से आरम्भ होने वाली इस कर्णप्रिय ऐंचली को सुरिंदर पटियाल ने आवाज दी है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पृथीपाल सिंह ने Gaddiyali mehak नामक यूट्यूब चैनल पर इसे लांच किया है।

सुरिंदर पटियाल बताते हैं कि यह शिव भजन ऐंचली का भाग है जिसमें रक्तबीज के संहार करने के बाद युद्धभूमि से घर लौटने के लिए रथ का एक घोड़ा भगवान शिव से आग्रह करते हुए कहता है कि लम्बे युद्ध के बाद वह घर की विरह महसूस कर रहा है।जिसके बाद हुए घटनाक्रम का इस ऐंचली में सुंदर वर्णन किया गया है। ऐंचली की पारम्परिक रचना बेहद रोचक है। ऐंचली कहानी की तरह आगे बढ़ती है। सुरिंदर पटियाल का कहना है कि इंटरनैट में 4जी की गति आने के बाद यू ट्यूब सरीखे सोशल मीडिया मंच पर कलाकार के लिए उपलब्ध हुए हैं ।जिसके माध्यम से हर कोई अपनी गायकी व अभिनय की प्रतिभा प्रदर्शित कर सकता है।

उन्होंने कहा कि गद्दी समुदाय की ऐंचली गीतोंं को पिछले कुछ वर्षों से तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया जा रहा है जिससे समुदाय के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि पारम्परिक गीतों के मौलिक रूप को विकृत नहीं किया जाना चाहिए वे इस बात का विशेष ध्यान रखते हैं कि ऐंचली के अलावा अन्य लोक गीतों में भी गद्दी बोली के शब्दों से छेड़छाड़ न हो।

पेशे से अध्यापक सुरिंदर पटियाल ऐंचली गायन में वर्षों से सक्रिय हैं। वे अपने स्थानीय सहयोगी दल के साथ हिमाचल के विभिन्न शिव नुआलों में ऐंचली गाते आ रहे हैं।उनका कहना है कि यह कला उन्हें अपने स्वर्गीय पिता धर्म सिंह पटियाल से मिली है।

सुरिंदर पटियाल के इस गाने को क्षेत्र में काफी प्रशंसा मिल रही है।

Exit mobile version