श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में खोला गया न्यूरोथैरिपी सैंटर

रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) 7 मार्च : पठानकोट के माडल टाऊन  स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में आज रविवार 7 मार्च को लाजपत राय मेहरास  न्यूरोथैरिपी वैलनस सैंटर का शुभारम्भ किया गया । इस मौके पर मरीज़ों के लिए निशुल्क जांच शिवर लगाया गया । सैंटर के संचालक इंशात महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यूरोथैरिपी के माध्यम से बहुत सी बीमारियों से निजात पाई जा सकती है । सबसे बड़ी बात है इस थैरेपी में किसी दवाई का इस्तेमाल नहीं किया जाता है ।

उन्होंने बताया कि न्यूरोथैरेपी से इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाया जा सकता है । इस थैरेपी के माध्यम से थायराइड, सर्वाइकल, पीठ दर्द, घुटने का दर्द,  कंधे की जकड़न , शूगर, बीपी आदि से राहत पाई जा सकती है । उन्होंने कहा कि जो मरीज पिछड़े इलाके, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर के दूरदराज इलाके से सम्बंध रखते हैं उनके  लिए  सैंटर द्वारा विशेष प्रशिक्षण की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि वे आपात स्थिति में स्वास्थ्य केंद्र से दूर होने के बावजूद स्वास्थ्य लाभ ले सकें । आज के  कैम्प में माहिर न्यूरोथेरेपिस्ट  की टीम ने हिस्सा लिया और लोगों का फ्री  इलाज किया।