जंगल में लगी आग तो सजा के साथ साथ गांव के छिनेंगे टीडी अधिकार – डीएफओ

रोजाना24, चम्बा 6 मार्च : वन विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद वनों में आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। जिससे  अमूल्य वन सम्पदा व पर्यावरण को हानि पहुंच रही है।आज सायं भरमौर उपमंडल की पंचायत सचूईं पास के पास वाले जंगल में आग लग गई। यह आग जंगल के साथ सटे खेतों में जलाई गई आग के फैलने से भ़डकी । आग के कारण सेब व कायल के कई छोटे बड़े पेड़ झुलस गए ।

जंगल की ओर बढ़ती आग को देखते हुए वन मंडल अधिकारी सन्नी वर्मा ने तुरंत विभागीय टीम को आग बुझाने के लिए भेज दिया। इस दौरान कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने भी आग बुझाने में महत्वपूर्ण सहयोग दिया।विभाग व लोगों की मेहनत से आग पर काबू पा लिया गया है।

वन मंडल अधिकारी सन्नी वर्मा ने कहा कि विभागीय अधिकारी व कर्मचारी गांव गांव जाकर ग्रामीणों को वनों को आग से बचाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद वनों में आग लग रही है। उन्होंने कहा कि विभाग ने अब कड़े निर्णय लेने का फैसला लिया है। जिस गांव के हक बरतन वाले जंगल में आगजनी की घटना होगी उस गांव के टीडी अधिकार अनिश्चित काल तक के लिए वापिस ले लिए जाएंगे। वहीं गांव के हर परिवार से आग बुझाने के लिए कम से कम एक व्यक्ति की उपस्थिति आवश्यक होगी।

उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाया जा रहा है। ऐसे अपराधों के लिए कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। उन्होंने निराशा प्रकट करते हुए कहा कि विभाग ने वर्षों मेहनत करके जो पौधे तैयार किए थे इस वर्ष उनमें से हजारों पौधे आग की भेंट चढ़ गए हैं।उन्होंने लोगों से अपील की कि यह वन सम्पदा आपकी ही है इसलिए इसकी सुरक्षा में आपका सहयोग महत्पूर्ण है ।