Site icon रोजाना 24

वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों के लिए कोविड वैक्सीनेशन शुरू – सीएमओ

रोजाना24, ऊना, 6 मार्च : जिला ऊना में वरिष्ठ नागरिकों के लिए तथा किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित 45-59 आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए कोविड-19 टीकाकरण शुरू हो गया है। इस बारे जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ रमण कुमार शर्मा ने बताया कि यह टीकाकरण अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। सीएमओ डॉ रमण कुमार शर्मा ने बताया कि टीकाकरण के लिए सभी लाभार्थी मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप, कोविन ऐप या बवअपदण्हवअण्पद पर पंजीकरण करना सुनिश्चित करें। टीकाकरण के लिए 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति अपना आधार कार्ड व वोटर कार्ड साथ लेकर आएं तथा गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45-59 वर्ष के व्यक्तियों के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड के साथ-साथ चिकित्सा प्रमाण पत्र भी लाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि 45-59 वर्ष के मधुमेह तथा उच्च रक्तचाप से ग्रसित व्यक्ति का 10 वर्ष या इससे अधिक समय से पीड़ित होने का प्रमाण पत्र मान्य होगा जो एमबीबीएस या बीएएमएस चिकित्सक द्वारा जारी किया गया हो।उन्होंने बताया कि यह टीकाकरण क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में प्रत्येक मंगलवार, वीरवार, शुक्रवार तथा पहले और तीसरे रविवार को किया जायेगा  तथा जिला के सभी सिविल अस्पताल अम्ब, हरोली, बंगाणा, चिंतपूर्णी व गगरेट में प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार तथा पहले व तीसरे रविवार को किया जायेगा। जिला के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों धुसाडा, बसदेहड़ा, संतोषगढ़, दौलतपुर चैक, दुलैहड़, कुंगड़त, भदसाली, बीटन तथा थानाकलां में प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को टीकाकरण किया जाएगा। जिला के सभी 24 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा सभी 138 स्वास्थ्य उपकेंद्रों में 15 मार्च  से 15 अप्रैल  तक टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 24 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों जिनमें चुरुडू, अकरोट, धर्मशाला महंता, चक सराए, लोहरा, शिवपुर, देहलां, बसोली, चलोला, बसाल, बढेडा राजपूता, मरवाड़ी, अमलेहड़, बाथडी, पालकवाह, कुठार बीत, बढेडा, पंजावर, खड्ड, सलोह, सोहारी टकोली, लठियाणी, रायपुर मैदान तथा चमियाडी में प्रत्येक मंगलवार को टीकाकरण किया जाएगा साथ में सभी 138 स्वास्थ्य उपकेंद्रों में प्रत्येक वीरवार को टीकाकरण किया जायेगा। सीएमओ ने बताया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों में टीकाकरण करवाने के लिए टीकाकरण से एक दिन पहले सोमवार व बुधवार को सम्बंधित खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) के कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा पंजीकरण किया जायेगा। रमण कुमार शर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में कल रविवार को भी 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति व गंभीर बिमारियों से ग्रसित 45-59 वर्ष के व्यक्तियों के लिए कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। जिला के सभी टीकाकरण सत्र प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए सम्बंधित खंड चिकित्सा अधिकारी अम्ब, हरोली, बस्देहडा, गगरेट या थानाकलां से संपर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version