रोजाना24, ऊना 6 मार्च : कोरोना वायरस के दृष्टिगत आज हरोली में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम गौरव चौधरी ने की। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार हरोली, ईसपुर व दुलैहड, खण्ड विकास अधिकारी तथा पंचायत सब इंस्पैक्टर उपस्थित रहे। बैठक में एसडीएम ने तहसीलदार व सभी नायब तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने अधीनस्थ भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों को समय-समय पर चैक करेंगे तथा आम जनता को मास्क लगाने व सामाजिक दूरी बनाए रखने के बारे में जागरूक करें। इसके अतिरिक्त वह अपने क्षेत्रों में आम जनता को इस वायरस हेतु टैस्टिंग के लिए चयनित स्थानों पर लगाए जा रहे कोविड-19 कैंपों के बारे बताएंगे व उन्हें टेस्ट करवाने को प्रेरित करेंगे। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी हरोली को निर्देश दिए कि वह पंचायत वार टैस्ट की समय सारणी तैयार करके खण्ड चिकित्सा अधिकारी को भेजेंगे और बीएमओ सूची के अनुसार संबंधित पंचायतों में चयनित स्थानों पर कोविड-19 कैम्प लगाकर टैस्ट करेंगे। गौरव चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के सन्दर्भ में दिए गए दिशा-निर्देशों की पालना नहीं की जा रही, वहां पर सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित करवाएंगे, ताकि इस वायरस को आम जनता में फैलने से रोका जा सके।