कोविड टीकाकरण रजिस्ट्रेशन के लिए सेवा केंद्र से करें सम्पर्क – डिप्टी कमिश्नर

रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) 5 मार्च : 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों और  45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं को कोविड टीकाकरण  अभियान के अगले चरण के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु पठानकोट जिले के  सेवा केन्द्रों पर संपर्क कर सकते हैं । यह जानकारी जिले के डिप्टी कमिश्नर संयम अग्रवाल ने देते हुए बताया कि इसके लिए  रजिस्ट्रेशन फीस  30  रूपए रखी गई है। उन्होेंने बताया कि कोविड टीका रजिस्ट्रेशन के लिए संबंधित व्यक्ति को अपना आधार कार्ड साथ लाना होगा, जो व्यक्ति  45  वर्ष से  अधिक आयु के हैं और किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं उन्हें अपनी चिकित्सीय रिपोर्ट साथ लानी होगी। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि यह रजिस्ट्रेशन ओटीपी आधारित है इसके लिए आपको  अपना मोबाइल फोन  साथ लेकर आना होगा क्योंकि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ही ओटीपी भेजा जाएगा। 

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अपनी और दूसरो की सुरक्षा के लिए  वैक्सीन जरूर लगवाएं ।