रोजाना24, ऊना, 4 मार्च : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला ऊना के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एसडीएम) के कार्यालयों तथा पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त मतदान केंद्रों में 6 व 7 मार्च को विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि नए मतदाता जिनका नाम विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 के दौरान मतदाता सूची में दर्ज हुआ है, वे अपना डिजिटल फोटो पहचान पत्र (e-PIC) अपने मोबाइल फोन में वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप, voterportal.eci.gov.in व nvsp.in पोर्टल पर अपने मतदान केंद्र में जाकर बूथ लेवल अधिकारी के मार्गदर्शन में डाउनलोड कर सकते हैं। उपायुक्त ने सभी नए मतदाताओं से अपील की है कि वे संबंधित बूथ लेवल अधिकारी के माध्यम से e-PIC अपने मोबाइल फोन में डाऊनलोड कर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू की गई इस सेवा का अवश्य लाभ उठाएं।