Site icon रोजाना 24

आधार कार्ड बनाने में आ रही समस्या को तुरन्त करवाएं ठीक – विक्रम कपूर

रोजाना24, चम्बा 3 मार्च : चम्बा जिला के भरमौर उपमंडल में दो माह से आधार कार्ड बनाने  की प्रक्रिया बंद है जिस कारण उपमंडल मुख्यालय के हजारों लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत समिति सदस्य विक्रम कपूर ने आज इस संदर्भ में उप डाकपाल भरमौर को ज्ञापन सौंप कर तुरंत समस्या का निपटारा करने की मांग की। 

विक्रम कपूर ने कहा कि भरमौर उपमंडल की भौगोलिक परिस्थिति काफी कठिन है। मशीन खराब होने की जानकारी के अभाव में लोगों को मीलों दूर से मुख्यालय में स्थापित केंद्र से आधारकार्ड बनवाने पहुंच रहे हैं। लेकिन यहां से उन्हें निराश लौटना पड़ रहा है। उन्होंने विभागीय अधिकारी से कहा कि आधारकार्ड़ बनाने के प्रिंटर स्याही की कमी या अन्य खामियों का जल्द समाधान करें।ताकि लोगों को परेशानी न हो।

इस बारे में उप डाकपाल भरमौर ने कहा कि सोमवार 8 मार्च तक आधार कार्ड़ बनाने की प्रक्रिया फिर से शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड़ बनवाने के लिए अब दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है लिहाजा  लोग इसी समयावधि में आधारकार्ड़ के लिए पहुंचें ताकि विभागीय कर्मचारियों की अन्य सेवाओं में व्यवधान न हो ।

Exit mobile version