कृषि,बागवानी व पशु पालन व्यवसायों के लिए कल से शुरू होगा तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

रोजाना24,चम्बा 1 मार्च :  । भरमौर उपमंडल में किसान कौशल विकास योजना के तहत 2 मार्च से 4 मार्च तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें कृषि,उद्यान व पशु पालन विभाग के विशेषज्ञ किसानों, बागवानों व पशुपालकों को सम्बन्धित विभागों द्वारा आधुनिक तकनीक से कृषि करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। 

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भरमौर पृथी पाल सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले किसान 2 मार्च सुबह 11 बजे से 12 बजे तक लघुसचिवालय में अपना पंजिकरण करवा कर सकते हैं। शिविर के दूसरे दिन 3 मार्च पशुपालन विभाग के विशेषज्ञ दुधारु पशुओं की खूराक,उन्हें बीमारियों से बचाने,रख रखाव,उनके खानपान व दुध की मात्रा को बढ़ाना व उसके पौष्टिक गुणों को बढ़ाने पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान पशुपालन विभाग में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। 4 मार्च को उद्यान विभाग द्वारा बागवानी की योजना,सेब बागवानी में भविष्य की सम्भावनाएं व अन्य फलों के उत्पादन,मौन पालन,खुम्ब व फूलों की खेती करने के लिए आधुनिक तकनीक की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान कृषि विभाग द्वारा हाईड्रोपोनिक कृषि व सब्जी उत्पादन,भुमि सुधार,सुक्ष्म सिंचाई,पॉलिहाउस कृषि व सौर बाड़ के विषय में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इसी दिन बैंक अधिकारी द्वारा किसानों के केसीसी क्रेडिट योजना की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण शिविर के अन्तिम दिन केसर और हींग की नई अंतर-खेती और कटाई के बाद का प्रबंधन,जैविक खेती पर जानकारी के बाद प्रशिक्षण का मुल्यांकन व खुली चर्चा की जाएगी। अतिरिक्त जिला दण्ड़ाधिकारी ने सभी किसानों बागवानों व पशुपालकों को इस शिविर में भाग लेने की अपील की है।