Site icon रोजाना 24

वनों की आग बुझाने में करें सहयोग,आग लगाने वालों की दें सूचना – राकेश शर्मा

रोजाना24,चम्बा 01 मार्च : जनजातीय क्षेत्र भरमौर के जंगलों में बीते माह आगजनी की कई घटनाएं हो चुकी हैं ।  जिसकारण अमूल्य वन सम्पदा व अन्य जीवों को हानि पहुंची है । लेकिन विडम्बना यह है कि आगजनी की इन घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों को सामने नहीं लाया जा रहा है।

कई बार दिशा निर्देश जारी किए जाने के बावजूद वनों में आग लगने की घटनाओं पर काबू नहीं पाया जा सका है ।

वन विभाग जंगलों को आग से बचाने के लिए अब लोगों को गांव गांव जाकर जागरूक कर रहा है । वन परिक्षेत्र अधिकारी स्वाई राकेश शर्मा के नेतृत्व में आज विभाग की टीम ने लूणा गांव में जागरूकता शिविर का आयोजन किया । जिसमें लोगों को वनों को आग लगाने से होने वाले प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से होने वाले नुक्सान के बारे में जानकारी दी गई । राकेश शर्मा ने कहा कि अक्सर लोग खेतों व जंगल के आसपास खाली भूमि में सूखी घास में आग लगा देते हैं । जोकि बेकाबू होकर हरे भरे जंगल को भी अपनी चपेट में ले लेती है । आग के कारण केवल हरे भरे पेड़ पौधे ही नहीं अपितु कई जंगली जीव व कीट-मकौड़े भी जल जाते हैं । इस प्रकार हमारे क्षेत्र की भूमि पर खाद्य श्रृंखला टूट जाती है ।

उन्होंने कहा कि घासनियों में आग लगाने से अगले वर्ष अधिक घास पैदा नहीं होती बल्कि इससे घास के बीज व जड़ें भी जल जाते हैं व भूमि की उपजाऊ क्षमता भी क्षीण हो जाती है ।

उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वनों में आग लगने परउसे बुझाने में विभाग का सहयोग करें व आग लगाने वाले लोगों की सूचना वन अधिकारियों को दें,विभाग सूचना देने वालों के नाम गुप्त रखेगा । जबकि वनों की आग बुझाने वाले लोगों को सार्वनिक मंचों पर सम्मानित किया जाएगा ।

Exit mobile version