Site icon रोजाना 24

श्रमदान से संवारें अपना चम्बा चौगान – उपायुक्त

रोजाना24, चम्बा 26 फरवरी : उपायुक्त डीसी राणा ने शहर के सभी लोगों ,स्वयंसेवी  संस्थाओं, स्थानीय निकायों और  गैरसरकारी संस्थाओं से  ऐतिहासिक चंबा चौगान की सुंदरता को बनाये रखने  के लिए अवांछित घास को निकालने में सहयोग का आह्वान किया है । उपायुक्त ने  विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों से भी श्रमदान करने को कहा है । 

उन्होंने कहा चूंकि  इस कार्य में सभी का सहयोग अपेक्षित है । ऐसे में सभी विभाग निर्धारित शेड्यूल के अनुसार कार्यालय के 90 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ इस कार्य में अपना सहयोग अवश्य  दें । उन्होंने यह भी कहा कि विभाग अथवा संस्था का  निर्धारित शेड्यूल  के अतिरिक्त  सहयोग का प्रशासन स्वागत करेगा । श्रमदान  कार्य सांय  4  से 6  बजे तक निर्धारित किया गया है । 

    किस दिन कौन विभाग करेगा कार्य

पार्षद नगर परिषद वार्ड नंबर 1 सुल्तानपुर तथा वहां के स्थानीय निवासियों व प्रबुद्धजनों  के साथ पार्षद नगर परिषद वार्ड नंबर 2 कसाकडा  वहां के स्थाई निवासियों के साथ दिनांक 27 फरवरी को सायं 4 बजे से 6 बजे तक,  पार्षद नगर परिषद वार्ड नंबर 3 चौगान  तथा वहां के स्थानीय निवासियों व प्रबुद्धजनों  के साथ पार्षद नगर परिषद वार्ड नंबर 4 हटनाला तथा वहां के स्थाई निवासियों व प्रबुद्धजनों के साथ दिनांक 28 फरवरी को सायं 4 बजे से 6 बजे तक, जिला पर्यटन विकास अधिकारी,  जिला पंचायत अधिकारी चंबा राहत एवं पुनर्वास कार्यालय लघु बचत कार्यालय दिनांक 01 मार्च को सायं 4 बजे से 6 बजे तक, जिला राजस्व अधिकारी व  जिला योजना अधिकारी चंबा दिनांक 02 मार्च को सायं 4 बजे से 6 बजे तक, नगर परिषद कार्यालय वह जिला निर्वाचन कार्यालय चंबा अध्यक्ष स्वर्णकार संघ चंबा अपने सदस्यों के साथ दिनांक 03 मार्च को सायं 4 बजे से 6 बजे तक, जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, सहायक पंजीयक सभाएं तथा सहायक आबकारी एवं कराधान आयुक्त चंबा दिनांक 04 मार्च को सायं 4 बजे से 6 बजे तक, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण मंडल चंबा व अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंबा दिनांक 05 मार्च को सायं 4 बजे से 6 बजे तक, वन  मंडलाधिकारी वन मंडल चंबा व वन मंडल अधिकारी प्राणी चंबा अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद चंबा अपने सदस्यों के साथ दिनांक 06 मार्च को सायं 4 बजे से 6 बजे तक श्रमदान करेंगे।

उपायुक्त ने बताया कि अध्यक्ष, सेवा भारती संस्था चंबा अपने सदस्यों के साथ अध्यक्ष, प्रेरणा इंस्प्रेशन चंबा अपने सदस्यों के साथ दिनांक 07 मार्च को सायं 4 बजे से 6 बजे तक, उपनिदेशक, उच्च शिक्षा एवं प्रारंभिक शिक्षा जिला चंबा। अध्यक्ष गुरु रविदास की हेल्प लाइन अपने सदस्यों के साथ दिनांक 08 मार्च को सायं 4 बजे से 6 बजे तक,  अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग व जिला लोक संपर्क अधिकारी चंबा एवं समस्त पत्रकार बंधु दिनांक 09 मार्च को सायं 4 बजे से 6 बजे तक, परियोजना अधिकारी डीआरडीए, खंड विकास अधिकारी चंबा उपनिदेशक कृषि दिनांक 10 मार्च को सायं 4 बजे से 6 बजे तक, पार्षद नगर परिषद वार्ड नंबर 5 जनसाली तथा वहां स्थानीय निवासियों व प्रबुद्धजनों  के साथ पार्षद नगर परिषद वार्ड नंबर 6 चौतड़ा तथा वहां के स्थानीय निवासियों व  प्रबुद्धजनों  के साथ दिनांक 11 मार्च को सायं 4 बजे से 6 बजे तक,  जिला कल्याण अधिकारी चंबा, परियोजना अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी चंबा दिनांक 12 मार्च को सायं 4 बजे से 6 बजे तक, पार्षद नगर परिषद वार्ड नंबर 7 सुराडा तथा वहां के  स्थानीय निवासियों व प्रबुद्धजनों  के साथ पार्षद नगर परिषद वार्ड नंबर 8 सपड़ी तथा वहां के स्थानीय निवासियों व  प्रबुद्धजनों  के साथ दिनांक 13 मार्च को सायं 4 बजे से 6 बजे तक,  पार्षद नगर परिषद वार्ड नंबर-9 धडोग तथा वहां के स्थानीय निवासियों व प्रबुद्धजनों के साथ, पार्षद नगर परिषद वार्ड नंबर-10 जुलाकडी तथा वहां के स्थानीय निवासियों व प्रबुद्धजनों के साथ, पार्षद नगर परिषद वार्ड नंबर-11 हरदासपुरा तथा वहां के स्थानीय निवासियों व प्रबुद्धजनों के साथ दिनांक 14 मार्च को सायं 4 बजे से 6 बजे तक, अध्यक्ष गुरु की फौज अपने सदस्यों के साथ अध्यक्ष निरंकारी मिशन चंबा अपने सदस्यों के साथ अध्यक्ष राधा स्वामी सत्संग चंबा अपने सदस्यों के साथ अध्यक्ष दयानंद मठ   अपने सदस्यों के साथ दिनांक 14 मार्च को सायं 4 बजे से 6 बजे तक श्रमदान करेंगे।

Exit mobile version