Site icon रोजाना 24

पंजाब सरकार की सरबत सेहत बीमा योजना,30 रु के कार्ड से 5 लाख रु तक का मुफ्त ईलाज

रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता)  26 फरवरी : पंजाब सरकार द्वारा जरूरतमंद परिवारों के लिए सरबत सेहत बीमा योजना शुरू की गई है । सरकार की यह योजना बीमारी की हालत में लोगों के लिए बड़ा सहारा साबित हो रही है । इस योजना का लाभ पठानकोट जिले में भी दिया जा रहा है । योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए एडीसी  ( डी ) पठानकोट सुरिंदर सिंह ने बताया कि इस सेहत बीमा योजना के अंतर्गत एक परिवार को सालाना 5 लाख रूपए तक का मुफ्त इलाज किया जाता है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए सेवा केंद्र पर जाकर स्वास्थ्य बीमा कार्ड बनाया जा सकता है । जिला पठानकोट के मुख्य सेवा केंद्र मलिकपुर के आलावा  मामून अस्पताल, सुजानपुर, घरौटा, मीरथल, नंगल, बमियाल के सेवा केन्द्रों पर बीमा कार्ड बनाए जा सकते है। आनेवाले समय में जिले के और सेवा केन्द्रों पर भी यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी ।  उन्होंने बताया कि सेवा केंद्र पर कार्ड  सुबह  9 बजे से बनाए जा सकते हैं। इसके लिए लाभार्थी को  30/= रूपए प्रति कार्ड फीस जमा करवानी होगी।

Exit mobile version