Site icon रोजाना 24

गुड न्यूज ! पठानकोट-जोगिंदर नगर 'छुक-छुक' फिर हुई चालू

रोजाना24, पठानकोट(समीर गुप्ता) 24 फरवरी : पठानकोट – जोगिंद्रनगर के बीच नैरोगेज ट्रेन सेवा लगभग 11 महीने के अंतराल के  बाद फिर से शुरू की गई है। बता दें कि  कोरोना संक्रमण के चलते रेल मंत्रालय द्वारा देश भर में रेलवे सेवाएं बंद की गई थी। नैरोगेज सेक्शन पठानकोट – जोगिंदर नगर, नूरपुर,पालमपुर,बैजनाथ घाटी रेल सेवा भी कोरोना  के चलते बंद की गई थी । इस सेवा के बंद होने के कारण एक तरफ  शहर के व्यापार पर  प्रतिकूल असर पड़ रहा था और दूसरी तरफ घाटी की यात्रा करने वाले लोगो को भी नुकसान हो रहा था । लोगों को बस से यात्रा करनी पड़ती थी जिसका किराया ट्रेन से बहुत ज्यादा है और साथ ही बैजनाथ, जोगिंदर नगर की ओर जाने वाले लोगों को बीच में बस बदलने का झंझट भी रहता था ।

 पठानकोट से रोजाना घाटी की ओर सैकड़ों यात्री सफर करते हैं, ट्रेन सेवा सुबह और शाम को चलती है । सैलानियों के आलावा  घाटी के  व्यापारी के लिए भी ट्रेन सफर लाभदायक रहता है । सुबह की ट्रेन से व्यापारी घाटी से पठानकोट पहुंच कर अपने सामान इत्यादि की खरीद कर लेते हैं, फिर स्टेशन पर थोड़ा सुस्ताने के बाद शाम की गाड़ी से वापस घाटी लौटते थे। यह नैरोगेज ट्रेन आम जनता , सैलानियों और व्यापारी वर्ग के लिए एक वरदान के सामान है।

रेल सेवा पुनः शुरू होने से हिमाचल पंजाब के बीच सम्पर्क की बंद पड़ी यह कड़ी भी खुल गई है। पंजाब व हिमाचल की सीमाओं पर रहने वाले नागरिक जोकि अपने पड़ोसी राज्य में सरकारी-गैर सरकारी सेवाओं पर तैनात हैं, को बहुत बड़ी राहत मिली है।

Exit mobile version