रोजाना24, हमीरपुर 23 फरवरी : डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल महाविद्यालय हमीरपुर की रैगिंग विरोधी समिति की बैठक मंगलवार को महाविद्यालय के प्रशासनिक खंड में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य डॉ. रितु शिटक ने की। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा की तथा कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।डॉ. रितु शिटक ने बताया कि तीसरे बैच के दाखिले के साथ ही कालेज परिसर और सभी छात्रावासों में रैगिंग रोकने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए कालेज परिसर और छात्रावासों में हैल्पलाइन नंबर प्रदर्शित किए गए हैं तथा विशेष टीमों का गठन किया गया है। कालेज प्रबंधन ने रैगिंग के संबंध में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। इसमें जिला प्रशासन और पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है। बैठक में मेडिकल कालेज के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, हॉस्टल वार्डन और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।