Site icon रोजाना 24

सरकार की विभिन्न योजनाओं, नीतियों व कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार का शुरू होगा दूसरा चरण

रोजाना24,चम्बा 22, फरवरी :  सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश के तत्वावधान में विशेष प्रचार अभियान के दूसरे चरण के  तहत प्रदेश सरकार द्वारा  जन कल्याण के लिए आरंभ की गई नीतियों,  कार्यक्रमों  उपलब्धियां और विभिन्न योजनाओं  के प्रचार-प्रसार  को लेकर गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जिले के विभिन्न विकास खंडों में  23 फरवरी से कार्यक्रम आरंभ होंगे। विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि  विभाग के  साथ जुड़े सांस्कृतिक दल प्रिया म्यूजिकल ग्रुप जडेरा ,चंबा रंगदर्शन चंबा, आर्यन कला मंच उदयपुर, मां सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप लेेच ,युवा किसान मंच टिकरी के कलाकार 23 फरवरी को चंबा,विकासखंड मैहला के  तहत ग्राम पंचायत  लेच व जम्मुहार , विकासखंड तीसा के तहत ग्राम पंचायत भंजराडू व ग्राम पंचायत जसौरगढ़, विकासखंड भटियात के तहत ग्राम पंचायत  गरनोटा विकासखंड सलूणी के तहत ग्राम पंचायत खैरी में कार्यक्रम आयोजित होंगे ।इन कार्यक्रमों के दौरान लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से भी अवगत करवाया जाएगा ।

Exit mobile version