Site icon रोजाना 24

प्राथमिक स्कूल सहित तीन गांव पर हाई टैंशन तार गिरने का खतरा – निशा देवी

रोजाना24,चम्बा 21 फरवरी : भरमौर विकास खंड की ग्राम पंचायत दुर्गैठी की वार्ड सदस्या निशा देवी ने पंचायत के गांव हाट,घ्राणी,हा व प्राथमिक स्कूल हाट पर हाई वोल्टेज वाली विद्युत तार गिरने का खतरा बताया है। वार्ड सदस्या ने कहा कि इन गांवों के उपर से ग्रीनको कम्पनी की हाई टैंशन तारें गुजर रही हैं। जिनमें से एक तार के कुछ स्ट्रेन टूटे हुए हैं ऐसे में इस हाई टैंशन तार के टूटने का जोखिम बना हुआ है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश यह तार टूटी तो इन गांवों में जानमाल की बड़ी हानि हो सकती है लिहाजा कम्पनी तुरंत इस मुरम्मत कर इससे सुरक्षा का प्रमाण पत्र ग्राम पंचायत को सौंपे।उधर इस बारे में ग्रीनको महाप्रबंधक सुरेश कलसी ने कहा कि कम्पनी की टीम कल लाईन की जांच करेगी।अगर कोई समस्या होगी तो उसे ठीक कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कम्पनी इन लाईनों की लगातार जांच करती रहती है। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि इससे लोगों को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।

Exit mobile version