Site icon रोजाना 24

1.60 करोड़ रूपये से झलेड़ा में बनेगा कूड़ा सयंत्र

रोजाना24, ऊना 20 फरवरी : ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री   वीरेन्द्र कंवर ने कहा है कि 1.60 करोड़ रूपये की लागत से झलेड़ा में ठोस एवं तरल कचरा यूनिट स्थापित किया जाएगा जिससे रैंसरी, झलेड़ा, लालसिंगी, बसाल व कोटलाखुर्द पंचायतांे को लाभ मिलेगा। इन पंचायतों का कूड़ा इकट्ठा कर कूड़ा सयंत्र में लाकर इसका निष्पादन किया जाएगा। यह बात वीरेन्द्र कंवर ने पनोह गांव मंे एक जनसभा के दौरान कही। उन्होंने महिला मण्डल भवन झलेड़ा को एक लाख रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बसाल में बिजली की समस्या का निपटारा करने के लिए ट्रांसफार्मर की क्षमता को बढ़ाया जाएगा ताकि आसपास के गावों में कम वोल्टेज की समस्या का निदान हो सके। इससे पहले ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने ककराणा में किसान भवन के लिए भूमि का निरीक्षण भी किया।

Exit mobile version