रोजाना24, ऊना 19 फरवरी : विकास खंड ऊना के अंतर्गत ग्राम पंचायत बीनेवाल पूना में कृषि विभाग द्वारा मृदा स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के 120 कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड तथा निःशुल्क सब्जी बीजों की लघु किटें, जैविक उर्वरक व सूक्ष्म तत्व (हिमपलेक्स) का वितरण किया। यह जानकारी देते हुए विषयवाद विशेषज्ञ कृषि डाॅ संजीव कुमार ने बताया कि इस रबी सीज़न के दौरान लगभग 800 किसानों के खेतों की मृदा का परीक्षण किया जा चुका है।
इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना, मुख्यमंत्री खेतीहर मज़दूर जीवन सुरक्षा योजना, मृदा परीक्षण एवं जैविक खेती, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अभियान व मुख्यमंत्री नूतन पोलिहाॅऊस योजना के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने किसानों को हर वर्ष फसल काटने के बाद अपने खेतों की मिट्टी की जांच करवाने को परामर्श दिया ताकि खेतों में जरूरत के अनुसार संतुलित मात्रा में खादों का प्रयोग कर बेहतर पैदावार हासिल की जा सके। इसके अलावा उन्होंने स्थानीय कृषकों को गेंहू में लगने वाले पीले रेतुए के रोग और चूहों के प्रकोप से बचाने बारे भी जानकारी दी।
संजीव कुमार ने बताया कि किसानों द्वारा उर्वरकों के असंतुलित मात्रा के उपयोग से मृदा में मौजूद पोषक तत्वों में कमी हो जाती है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना इस कमी को दूर करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी, जिसके समारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। इन कार्डों की सहायता से किसान अपने खेतों की मृदा के बेहतर स्वास्थ्य और उर्वरता में सुधार के लिए पोषक तत्वों का उचित मात्रा में उपयोग करने के साथ ही मृदा की पोषक स्थिति की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। मृदा स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से किसानों को उर्वरकों की फसलवार जानकारी उपलब्ध कराई जाती हैं। उन्होंने किसानों को कृषि भूमि की उर्वरकता क्षमता को बढ़ाने के भी टिप्स दिये ताकि उन्हें अपनी भूमि की सेहत जानने तथा उर्वरकों के चयन में मदद मिल सके।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान सुखराज, सहायक कृषि विकास अधिकारी बलदेव शर्मा, कृषि प्रसार अधिकारी राजा राम शर्मा, सुनिता शर्मा सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।