श्रद्धानंद चैरिटेबल ट्रस्ट ने करवाया गरीब परिवार की कन्या का विवाह

रोजाना24,पठनकोट(समीर गुप्ता) 19 फरवरी : पठानकोट जिला के शाहपुर कंडी स्थित श्री श्रद्धानंद चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज एक गरीब परिवार की लड़की का विवाह पूरे रीति रिवाज के साथ करवाया गया । कन्या को कपड़े, जेवर आदि  ट्रस्ट की ओर से भेंट किए गए । बारात के लिए खानपान की उचित व्यवस्था भी की गई ।  इस मौके पर ट्रस्ट के चेयरमैन महामंडलेश्वर  स्वामी दिव्यानंद पुरी विशेष रूप से उपस्थित हुए । उन्होंने कहा कि ट्रस्ट जरूरतमंद लोगों की सेवा मे जुटा हुआ है। गरीब कन्याओं की शादी, जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन सेवा, राशन दान और दूसरे कल्याणकारी कार्य ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद की मदद करना सर्वश्रेष्ठ सेवा है। इस मौके पर उनके साथ ट्रस्ट के पदाधिकारी  बलशेर सिंह, विजय चोपड़ा, एस के पुजं आदि शामिल हुए ।