रोजाना24,चम्बा 17 फरवरी : राजकीय महाविद्यालय भवन में कक्षाओं के लिए जगह न बन पाने के कारण इधर उधर कक्षाएं लगा रहे महाविद्यालय के विद्यार्थियों व प्रवक्ताओं को कक्षाएं चलाने के लिए कन्या स्कूल भरमौर में तीन कमरे दिए गए हैं । कन्याओं के लिए बने इस विद्यालय भवन में महाविद्यालय के विद्यार्थी भी पढ़ाई करेंगे । अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी भरमौर पृथीपाल सिंह ने आज सुबह इस बारे में महाविद्यालय प्रवक्ताओं व कन्या रावमापा विद्यालय भरमौर के प्रधानाचार्य के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया ।
गौरतलब है कि उक्त स्कूल में बालिकाओं के उपयोग के लिए एक ही शौचालय है व स्कूल में प्रवेश व निकासी द्वार भी एक ही है। ऐसे में निर्णय सरकार द्वारा कन्या स्कूल स्थापना के नियमों व उद्देश्यों की अवहेलना हो सकती है ।
स्कूल प्रबन्धन समिति अध्यक्ष इंद्रा देवी ने कहा कि उन्हें अभी ही इस बात का पता चला है । वे इस बारे में कल प्रधानाचार्य से बात करेंगी ।
उपमंडलाधिकारी भरमौर मनीष सोनी ने कहा कि महाविद्यालय की कक्षाओं के लिए रावमापा (कन्या) नवनिर्मित भवन में तीन कमरे चयनित किए गये हैं । इसके अलावा रावमापा (बाल) में भी दो कमरे महाविद्यालय की कक्षाओं के लिए प्रदान किए गए हैं ।उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की अनुशासन समिति ने स्कूल में विद्यार्थियों व प्राध्यापकों द्वारा कन्या विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने की जिम्मेदारी ली है ।
गौरतलब है कि कन्या विद्यालय में कक्षाएं चलाने के निर्णय से पूर्व स्थानीय विधायक जियालाल कपूर ने यात्री आवास भवन में कक्षाएं चलाने की बात कही थी लेकिन दोपहर बाद महाविद्यालय के लिए कन्या विद्यालय में कक्षाएं लगाने का निर्णय ले लिया गया ।