रोजाना24,ऊना 17 फरवरी : जिलाधीश ऊना राघव शर्मा ने आज नगर परिषद ऊना, मैहतपुर-बसदेहडा, संतोषगढ़ तथा नगर पंचायत टाहलीवाल के ठोस कचरा निष्पादन स्थलों का निरीक्षण किया तथा यहां की व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी शहरी निकायों के कार्यकारी अधिकारियों को गीले व सूखा कचरे को अलग-अलग करने के प्लान की विस्तृत रिपोर्ट दो दिन के भीतर प्रस्तुत करने को कहा। डीसी ने सभी कार्यकारी अधिकारियों को ठोस कचरा निष्पादन प्लांट स्थापित करने के लिए भूमि हस्तांरित करने व डीपीआर तैयार करके शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश भी जारी किए। उन्होंने नगर परिषद व नगर पंचायत अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सूखा व गीला कचरा अलग-अलग रखने बारे लोगों को जागरुक करने तथा अलग-अलग कचरा डालने के लिए कूड़ादान उपलब्ध करवाने को कहा। साथ ही डीसी राघव शर्मा ने लोगों से भी सूखे व गीले कचरे को अलग-अलग इक्टठा करने की अपील भी की, ताकि कूड़े के निष्पादन में सहायता मिल सके। डीसी ने कहा कि पहली फरवरी से नगर परिषद ऊना के सभी वार्डों से अलग-अलग गाड़ी के माध्यम डोर-डोर कूड़ा एकत्रित किया जा रहा है, जिसके लिए प्रति घर 50 रूपये फीस निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि 20 स्वयं सहायता समूहों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को सूखा व गीला कचरा अलग-अलग रखने तथा इधर-उधर न फैंक कर नगर परिषद ऊना द्वारा उपलब्ध करवाई गई कचरा वैन में ही डलवाने बारे जागरुक किया जा रहा है। डीसी ने कहा कि मैहतपुर में लगभग 2550 घर है जिनमें से लगभग 1800 घरों से अलग-अलग कूड़ा एकत्र किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कूड़ा एकत्र करने वाली वैन में सूखे व गीले कचरे के लिए अलग-अलग कंपार्टमेंट बनाए गए हैं। इस अवसर पर एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा, एसडीएम हरोली गौरव चौधरी, बीडीओ ऊना रमनबीर सिंह चौहान, एक्सिन प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड एसके धीमान, कार्यकारी अधिकारी एमसी ऊना विजय राय, कार्यकारी अधिकारी मैहतपुर वर्षा चौधरी, एसडीओ एमसी ऊना अश्विनी कुमार, जेई राजिंद्र सैणी, अजौली पंचायत प्रधान संदीप कपिला, उपप्रधान रामदेव, एसडब्ल्यूएम कंपनी के मनीश सहित अन्य उपस्थित रहे।