रोजाना24,ऊना 16 फरवरी : वित्तीय साक्षरता के आयाम को हर व्यक्ति तक पहुँचाने के उद्देश्य के साथ भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विगत पांच वर्षों से वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला अग्रणी प्रबंधक जयपाल भनोट ने बताया कि इसी के तहत प्रदेशभर में इस वर्ष 8 से 12 फरवरी के दौरान वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाया गया, जिसके अंतर्गत भरत राज आनंद अग्रणी जिला अधिकारी (भारतीय रिजर्व बैंक) की अध्यक्षता में 12 फरवरी को गांव बीटन व दुलैहड़ मंे वित्तीय जागरूकता शिविर लगाए गए। क्रेडिट अनुशासन और औपचारिक संस्थानों से क्रेडिट थीम पर आधारित वित्तीय साक्षरता सप्ताह में राज कुमार डोगरा निदेशक आरसेटी, धर्म पाल धीमान वितीय साक्षरता सलाहकार व बलवीर राज शाखा प्रबन्धक पंजाब नेशनल बैंक ने भी अपनी सहभागिता दी। इस दौरान भरत राज आनंद ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक प्रत्येक वर्ष चुनिन्दा महत्वपूर्ण वित्तीय विषयों के बारे में आम जनता को जागरूक करता आ रहा है। इसी कड़ी में इस बार ऋण अनुशासन से संबन्धित विषयों पर व बैंकिंग सिस्टम से जुड़कर होने वाले लाभ से आम जनता को जागरूक किया गया। औपचारिक संस्थान जैसे कि बैंक, एनबीएफसी, माईक्रो फाईनेंस कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशों के अंतर्गत कार्य करते हैं तथा सरकार द्वारा सस्ते ऋण हेतु विभिन्न योजनाएं जैसे कि केसीसी, मुद्रा, पीएमइजीपी, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, शिक्षा ऋण आदि भी इन संस्थानों के माध्यम से क्रियान्वित की जाती हैं। भारत सरकार एवं भारतीय रिजर्व बैंक औपचारिक ऋण को बढ़ावा देने हेतु कटिबद्ध है। पूरे हिमाचल प्रदेश में बैंकिंग क्षेत्र द्वारा आम लोगों को ऋण संबंधी जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस विषय से संबंधित तीन पोस्टर सभी बैंकों की शाखाओं, वैबसाइट एवं एटीएम में अगले छह माह तक प्रदर्शित किए जाएंगे तथा चुने हुए विषय पर तैयार की गई चार चलचित्र दूरदर्शन, ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित एवं प्रचारित की जा रही हैं। इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक की वैबसाइट पर भी वित्तीय जागरूकता से संबन्धित विभिन्न विषयों पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।