Site icon रोजाना 24

एकलव्य विद्यालय भरमौर में छठी कक्षा में प्रवेश परीक्षा के लिए 16 मार्च से उपलब्ध होंगे प्रॉस्पैक्ट

रोजाना24,चम्बा 16 फरवरी : एकलव्य आदर्श विद्यालय भरमौर में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिये छठी कक्षा में प्रवेश परीक्षा के लिए 16 मार्च से प्रॉस्पैक्ट उपलब्ध हो जाएंगे ।

जानकारी देते हुए संस्थान के प्रधानाचार्य विपिन शर्मा ने कहा कि गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी जनजातीय क्षेत्र के बच्चों को छठी कक्षा में संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिला दिया जाएगा। एकलव्य आदर्श विद्यालय भरमौर में इस वर्ष भी छठी कक्षा में तीस बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा जिसमें 15 लड़कियां तथा 15 लड़के मेरिट के आधार पर प्रवेश पा सकेंगे। उन्होंने बताया कि 2 मई 2021 को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा भरमौर के लिए रावमापा भरमौर व होली में 16 मार्च से 15 अप्रैल तक प्रॉस्पैक्ट उपलब्ध होंगे जिन्हे भरकर उन्हीं विद्यालयों में जमा करवा कर परीक्षा के लिए रोल नम्बर प्राप्त किया जा सकेगा । प्रवेश परीक्षा भी इन्ही दो केंद्रों में आयोजित होगी जिसमें वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला होली शामिल है। उन्होंने कहा  कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए केवल जनजातीय उपमंडल भरमौर के मूल निवासी ही पात्र होंगे ।

Exit mobile version